पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने की सगाई और वैवाहिक समारोह में शिरकत

  • Post By Admin on Jan 20 2025
पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने की सगाई और वैवाहिक समारोह में शिरकत

हाजीपुर : रविवार को हाजीपुर के एक निजी होटल में सदर एसडीपीओ समस्तीपुर विजय महतो के सुपुत्र की सगाई के अवसर पर बिहार की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस खास मौके पर उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वहीं बिहार सरकार के माननीय मंत्री हरि सहनी की सुपुत्री के वैवाहिक समारोह में भी पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी सम्मिलित हुईं। उन्होंने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।

इस समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। समारोह में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने नवयुगल को बधाई दी और उनकी खुशहाली की कामना की।