मोतिहारी में कुहासे का कहर,सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

  • Post By Admin on Nov 28 2024
मोतिहारी में कुहासे का कहर,सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिले में बुधवार की सुबह घने कुहासे ने जमकर कहर बरपाया. घने कुहासे के कारण हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भेलवा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला शिक्षिका सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ के मधुबनी घाट पुल पर हुआ.मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक नरेश कुमार अपने घर से टेम्पो में सवार होकर विद्यालय जा रहे थे.उसी टेम्पो में उनके साथ शिक्षिका सुषमा पटेल, अनिता कुमारी और नाहिद कमर भी सवार थीं. टेम्पो के मधुबनी घाट पुल पर पहुंचते ही घने कुहासे के कारण एक अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गये. 

तीन शिक्षिकाएं भी हुई घायल

इस सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक 50 वर्षीय नरेश कुमार की मौके पर मौत हो गई. टेम्पो में सवार अन्य तीनों शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.प्रधानाध्यापक नरेश कुमार मधुबन प्रखंड के भेलवा गांव के रहने वाले थे. यहां बता दें कि मृतक नरेश कुमार के पिता इन्द्र प्रसाद सेवानिवृत्त शिक्षक थे. उनकी पत्नी सरिता ज्योति भी भेलवा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. प्रधानाध्यापक नरेश कुमार अपने पीछे अपनी शिक्षिका पत्नी के अलावें 18 वर्षीय पुत्र सागर कुमार  और 14 वर्षीय पुत्र समीर कुमार को छोड़ गए हैं.

 शिक्षा जगत में शोक की लहर

प्रधानाध्यापक नरेश कुमार के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. भेलवा मध्य विद्यालय सहित आसपास के विद्यालयों में शोक सभा आयोजित कर शिक्षकों एवं छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के मुताबिक  पुलिस इस घटना में शामिल ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.