मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का कहर, कई गांवों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित

  • Post By Admin on Oct 01 2024
मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का कहर, कई गांवों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित

मुजफ्फरपुर : नेपाल और तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश का पानी अब सीमावर्ती जिलों में तबाही मचा रहा है। मुजफ्फरपुर जिले के औराई और कटरा प्रखंड में भी बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, हालांकि देर रात कुछ कमी आई है, लेकिन निचले इलाकों में पानी लगातार फैलता जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कटरा प्रखंड के पहसौल और बसगट्ठा क्षेत्रों में सड़क पर करीब डेढ़ फीट पानी बह रहा है। बकुची पावर हाउस में भी बाढ़ का पानी घुसने से बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा, बकुची-कटरा मार्ग पर पानी भरने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है और आवागमन ठप हो गया है।

सड़कों पर पानी आ जाने से छोटे वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कटरा प्रखंड के पीपा पुल पर पानी बढ़ने के कारण प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।