राम वृक्ष बेनीपुरी कॉलेज में किया गया ध्वजारोहण

  • Post By Admin on Aug 15 2024
राम वृक्ष बेनीपुरी कॉलेज में किया गया ध्वजारोहण

मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राम वृक्ष बेनीपुरी कॉलेज में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर और बड़ी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित रहीं। तिरंगे को सलामी देने के बाद, राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि से पूरा परिसर गूंज उठा।

ध्वजारोहण के बाद, महाविद्यालय में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों, नृत्यों और नाटकों की प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की गाथाओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को स्वतंत्रता के महत्व और इसके लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाई।

प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने अपने संबोधन में छात्राओं को स्वतंत्रता की कीमत और उसके संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे देश की उन्नति और एकता के लिए हमेशा तत्पर रहें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और देशभक्ति की भावना छाई रही।