बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र का प्रथम वार्षिक स्थापना दिवस समारोह

  • Post By Admin on Nov 30 2024
बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र का प्रथम वार्षिक स्थापना दिवस समारोह

समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 19 स्थित बुल्लेचक मोहल्ले में अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी चन्देश्वर राय द्वारा स्थापित बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र का प्रथम वार्षिक स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नव विहान सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश प्रसाद राय ने की जबकि संचालन का कार्य अवकाश प्राप्त रेलकर्मी रामाश्रय राय राकेश ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत नव विहान सेवा सोसायटी के सचिव, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी चन्देश्वर राय के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बाल विकास केन्द्र की सफलता और इसके उद्देश्य को साझा करते हुए समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में समाजसेवी और विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें पूर्व बैंक अधिकारी नंदिता बनर्जी, बिरौली रूरल इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भगत, चिकित्सक डॉ. फुलेंद्र भगत, और कई शिक्षाविद शामिल थे। इन सभी ने बाल विकास केन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना की और नव विहान सेवा सोसायटी की सराहना की जिसके द्वारा विद्यालय का संचालन किया जाता है।

कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न महापुरुषों के रोल मॉडल का प्रस्तुतिकरण किया गया जो बच्चों की शिक्षा में रुचि और रचनात्मकता को दर्शाता है। इस बाल विकास केन्द्र का उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक स्कूली शिक्षा के लिए तैयार करना है।

समारोह में शिक्षाविद प्रो. दिनेश राय, अरविंद कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रजीउल इस्लाम, सेवानिवृत्त कर्मी आनंदी लाल राय और बड़ी संख्या में शिक्षाप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय अभिभावक भी शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन सेवानिवृत्त अभियंता हरे कृष्ण रजक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।