राजस्व ना जमा करने वाले ईंट भट्ठा संचालकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
- Post By Admin on Jan 09 2025

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खनन के संबंध में आयोजित बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी को कई सख्त दिशा-निर्देश दिए। ईंट सत्र 2024-25 के तहत चल रहे ईंट भट्टों की जांच और राजस्व वसूली को लेकर उन्होंने सख्त आदेश दिए।
उन्होंने उन ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिन्होंने इस सत्र में अब तक राजस्व जमा नहीं किया है। साथ ही, जिन भट्ठा मालिकों ने नियमानुसार भुगतान नहीं किया है, उनके भट्ठों को संचालन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 32 ईंट भट्ठा मालिकों के खिलाफ राजस्व जमा न करने के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर माह तक 140 खनिज परिवहन वाहन जब्त किए गए हैं और 1.40 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है।
जिलाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी को आदेश दिया कि वे खनिज के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की सख्ती से जांच करें और सभी कार्यवाहियों को नियमानुसार अंजाम दें। इसके अलावा, अवैध खनन पर भी कड़ी नजर रखने और इसके खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिले में कुल 9 बालू घाट सृजित हैं। जिनमें से 5 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि 4 बालू घाटों के लिए नीलामी प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न करने की उम्मीद जताई और अवैध खनन की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि खनिज क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही और नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।