कॉलेज कैंपस में छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
- Post By Admin on Dec 21 2024

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित एलकेवीडी कॉलेज कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करता हुआ नजर आ रहा है। हमले के बाद पीड़ित युवक बेहोश हो जाता है। हालांकि, Sudama News इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला?
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद एक लड़की को लेकर हुआ था। छात्रों के दो गुटों के बीच पहले बहस हुई जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं वे बेहद भयावह हैं।
पुलिस क्या कहती है?
घटना को लेकर सदर डीएसपी संजय पांडे ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। वीडियो की गंभीरता को देखते हुए ताजपुर थाना प्रभारी से बातचीत कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो कब और किसने बनाया।