समस्तीपुर में बीपीएससी छात्रों का उग्र प्रदर्शन, नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान हुआ हंगामा

  • Post By Admin on Jan 14 2025
समस्तीपुर में बीपीएससी छात्रों का उग्र प्रदर्शन, नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान हुआ हंगामा

समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर में बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने “नीतीश कुमार गो बैक, नीतीश कुमार हाय हाय, नीतीश कुमार मुर्दाबाद” के जोरदार नारे लगाए। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।

बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली और हाल ही में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को समस्तीपुर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बार समाहरणालय के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से नारेबाजी की।

प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र नहीं माने, तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें वज्र वाहन में जबरन बैठाया और मौके से ले गए। छात्रों ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा विरोध व्यक्त किया।

छात्रों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। छात्रों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन लगातार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं।