लापता छात्रा की बरामदगी में हुई देरी पर परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

  • Post By Admin on Oct 03 2024
लापता छात्रा की बरामदगी में हुई देरी पर परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्थित घर से 29 सितंबर को परीक्षा देने स्कूल गई स्वेता कुमारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। लापता होने के बाद से परिवार वाले अनहोनी की आशंका जता रहे है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने एसएसपी से जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई है।

परिजनों के अनुसार, स्वेता कुमारी 29 सितंबर को दोपहर 2 बजे भगवानपुर स्थित अपने स्कूल में परीक्षा देने गई थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर सदर थाने में उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कुछ मोबाइल नंबर भी दिए गए थे, जिन पर शक था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि मामले की जांच कर रहे अधिकारी (आईओ) ने अब तक किसी भी संदिग्ध पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

लापता छात्रा के परिजन एसएसपी से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए छात्रा की जल्द बरामदगी की मांग की। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से वे गहरे सदमे में हैं और उनकी चिंता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब तक किसी कार्रवाई के न होने से परिवार वालों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

इससे पहले भी सदर थाना क्षेत्र के नमन सिंह नामक युवक की गुमशुदगी का मामला पुलिस सुलझाने में नाकाम रही है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। परिजनों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्वेता की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके।