बरौनी-पोत्तनूर एवं पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

  • Post By Admin on Jan 04 2025
बरौनी-पोत्तनूर एवं पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार

हाजीपुर : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरौनी-पोत्तनूर और पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बरौनी-पोत्तनूर और पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी। यह विस्तार निम्नलिखित रूप में किया गया है: गाड़ी सं. 06055 (पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल): इस ट्रेन के 03 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं और यह अब 11 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। गाड़ी सं. 06056 (बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल): इस ट्रेन के 03 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं और यह अब 14 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 02023 (हावड़ा-पटना स्पेशल): इस ट्रेन के 08 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं और यह अब 5 जनवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। गाड़ी सं. 02024 (पटना-हावड़ा स्पेशल): इस ट्रेन के 08 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए हैं और यह अब 5 जनवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है, जिससे इन रूटों पर यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।