पूर्व सैनिक सेवा परिषद सरैया शाखा की बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 22 2025

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद सरैया शाखा की नए वर्ष की पहली बैठक छितरी बाजार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
बैठक का मुख्य विषय सरैया शाखा के स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी और स्थान का चयन था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी 2025 को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय समाजसेवी श्री बालेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में किया जाएगा । बालेंद्र सिंह ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में ईसीएचएस पॉली क्लिनिक, मुजफ्फरपुर में जीवन रक्षक दवाओं, स्टाफ, मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टरों और ऑफिसर इंचार्ज की कमी को लेकर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने जिला संगठन से अपील की कि इन समस्याओं पर शीघ्र ध्यान देकर समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
बैठक में राम सागर प्रसाद सिंह, राम नरेश सिंह, राम ललन भगत, रामानंद ठाकुर, रमेश कुमार झा, सुथीर चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, उमेश्वर सहनी, अनिल पांडेय, महेश प्रसाद सिंह, राम बाबू चौधरी और रत्नेश कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।