लखीसराय में ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर की स्थापना, 196 मतदाताओं ने लिया प्रशिक्षण

  • Post By Admin on Jul 30 2025
लखीसराय में ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर की स्थापना, 196 मतदाताओं ने लिया प्रशिक्षण

लखीसराय : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक और तकनीकी रूप से सजग बनाने की दिशा में लखीसराय प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। जिले में ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर (EDC) की स्थापना की गई है, जहां मतदाता ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी मतदान प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

इस सेंटर का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया गया। यह केंद्र कार्यालय दंडाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में संचालित हो रहा है, जहां आम मतदाता प्रतिदिन जाकर मॉक पोल के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली को समझ सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 196 मतदाता इस केंद्र का दौरा कर चुके हैं, जिन्होंने ईवीएम के प्रदर्शन के दौरान बीएलओ और बीबीपी कर्मियों की सहायता से वीवीपैट में छपी पर्चियों को भी देखा और समझा।

यह पहल मतदाताओं में विश्वास, पारदर्शिता और मतदान प्रक्रिया को लेकर सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। चुनाव आयोग की इस पहल से उम्मीद है कि आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर और जागरूक भागीदारी देखने को मिलेगी।