तेजस्वी रोज़गार योजना से हर घर में नौकरी का सपना होगा पूरा : मुकेश यादव

  • Post By Admin on Sep 17 2025
तेजस्वी रोज़गार योजना से हर घर में नौकरी का सपना होगा पूरा : मुकेश यादव

सीतामढ़ी: विश्व युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छात्र राजद जिला प्रभारी मुकेश यादव ने तेजस्वी रोजगार योजना के तहत कैंप आयोजित कर हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरवाया। उन्होंने बताया कि यह फॉर्म इसलिए भरे जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि राज्य में कितने युवा किस विषय में डिग्री प्राप्त किए हैं, उनकी रुचि क्या है और वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं। सभी आवेदनों का विश्लेषण कर रोजगार सृजन की योजना तैयार की जाएगी और विभागवार खाली सीटों पर बहाली सुनिश्चित होगी।

मुकेश यादव ने कहा कि इस योजना का मकसद है—कम से कम हर शिक्षित घर में एक सरकारी नौकरी। इससे बिहार बेरोजगारी की समस्या से बाहर निकलकर तरक्की की ओर बढ़ेगा। उन्होंने दावा किया कि लाखों छात्र इस कैंप में शामिल हुए, जो सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक विभिन्न चौक-चौराहों, कॉलेज गेट और बाजार क्षेत्रों में चला।

युवाओं में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की उत्सुकता दिखी। मुकेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल तेजस्वी यादव की योजनाओं की नकल करती है, जबकि राजद हर योजना बनाने से पहले करोड़ों लोगों से डेटा इकट्ठा कर उसका वैज्ञानिक विश्लेषण करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुपोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं भी डेटा-आधारित होंगी, न कि हवा-हवाई।