नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों ने ली नशामुक्ति की शपथ
- Post By Admin on Aug 13 2025

लखीसराय : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में बुधवार को लखीसराय के हलसी प्रखंड स्थित +2 उच्च विद्यालय कैंडी सिंहपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निबंध लेखन और पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा आयोजित किया गया।
सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुश्री नीना नैंसी मुर्मू ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रखना और रोकथाम के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे नशे से पूरी तरह दूर रहें और समाज में जागरूकता फैलाएं।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) सुश्री श्वेता कुमारी ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला, जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) श्रीमती नीलम राज ने कहानियों के माध्यम से नशे से होने वाली मानसिक व सामाजिक समस्याओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन नोडल कला शिक्षक रणवीर कुमार ने किया। इस मौके पर बुनियाद केंद्र के जिला परियोजना प्रबंधक अलंकार कुमार, बुनियाद केंद्र के कर्मी और विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।