बिहार में 75वां वन महोत्सव और पृथ्वी दिवस को लेकर पर्यावरण मंत्री ने किया पौधारोपण
- Post By Admin on Aug 09 2024
मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में 75वां वन महोत्सव और बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह और जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "एक पेड़ सौ पुत्र समान।"
डॉ. कुमार ने पेड़ों के फायदे बताते हुए कहा कि एक पेड़ 20 करोड़ रुपये की ऑक्सीजन देता है, 60 टन कार्बन डाइऑक्साइड सोखता है, और 20 टन धूल कणों को अवशोषित करता है। यह ध्वनि प्रदूषण को कम करता है और मिट्टी के क्षरण को रोकता है। पेड़ फल, फूल, छाया और खाद्य पदार्थ भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, "मंदिरों में बटे अब यही प्रसाद, एक पौधा और जैविक खाद। हर मस्जिद से यही अजान, दरख़्त लगाए हर इंसान। हर गुरुद्वारे से एक ही वाणी, दे हर बंदा पौधों में पानी। हर चर्च की यही है शिक्षा, पौधा लगाए यीशु की इच्छा।"
कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थियों को 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया, जिसमें प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा और देखभाल करने, जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, और जीव-जंतु के प्रति प्रेम का भाव रखने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजयी विद्यार्थियों को मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पुरस्कार प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, आरसीसीएफ अभय कुमार द्विवेदी, डीएफओ भारत चिंतापल्ली, प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, पर्यावरण विद् सुरेश कुमार, भाजपा नेता रणविजय रोशन और विकास कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।