मुजफ्फरपुर में 150 घरों में किया गया एंटेमोलॉजिकल सर्वे

  • Post By Admin on Aug 31 2024
मुजफ्फरपुर में 150 घरों में किया गया एंटेमोलॉजिकल सर्वे

मुजफ्फरपुर : शनिवार को डॉ. अशोक कुमार, अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (भेक्टर जनित रोग कार्यक्रम), बिहार पटना, मुजफ्फरपुर के भ्रमण के दौरान मुशहरी प्रखंड के शहबाजपुर पंचायत के वार्ड 01, राघोपुर ग्राम में किट संग्राहक अभिषेक कुमार और तनवीर आलम द्वारा लगभग 150 घरों में एंटेमोलॉजिकल सर्वे किया गया।

इसके बाद, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित मातृ शिशु हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़नी के डेंगू वार्ड का भी औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर कुढ़नी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीमती रीता रेणु चौधरी, VDCO राजीव कुमार सिंह, BCM कुढ़नी टप्पू गुप्ता, VBDS राजीव रंजन, और लेखा प्रबंधक कुढ़नी चंद्रमोहन कुमार उपस्थित रहे।