डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक प्रयास मंच ने दी श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 07 2024

मुजफ्फरपुर : 6 दिसंबर, शुक्रवार को संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में “एक प्रयास मंच” द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुदरी अंबेडकर नगर स्थित मंच के कार्यालय में हुआ। जहां डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच के संस्थापक संजय रजक ने की। जिन्होंने बाबा साहब के योगदान और उनके जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला। संजय रजक ने कहा, “आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ था। उनका योगदान भारतीय संविधान में अतुलनीय है।
उन्होंने संविधान में समानता का अधिकार सुनिश्चित किया। जिससे हर व्यक्ति को जाति, धर्म, लिंग, और स्थान के आधार पर भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ेगा। बाबा साहब ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक छोटे पद से लेकर राष्ट्रपति तक बनने का अधिकार रखता है।”
संजय रजक ने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर का मुख्य मंत्र ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ है। जिसे हमें अपने जीवन में लागू करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “समाज को सबसे पहले शिक्षित करना होगा। तभी वह संगठित हो पाएगा और फिर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकेगा।”
इस दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें शत शत नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की भावना फैलाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण भी किया गया। जिससे उनके शिक्षा के मार्ग में सहारा मिल सके। कार्यक्रम में डॉली, नितिका, अनुष्का, सुशांत, अमृत, सन्नी राम, गुनगुन, मीरा और संजय रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।