जल जमाव की समस्या दूर करने का प्रयास

  • Post By Admin on Oct 09 2024
जल जमाव की समस्या दूर करने का प्रयास

लखीसराय : बाढ़ की त्रासदी से उबरते ही जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान को गति देने का कार्य जारी है। इस क्रम में बुधवार को
केआरके मैदान में स्वच्छता का प्रतीक पौधारोपण कार्य के निष्पादन के उपरांत शहर के रेलवे पुल के नीचे जल जमाव की समस्या से ग्रसित रहने वाला मुख्य सड़क से समस्या दूर करने को लेकर अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई कर्मियों के अलावा अग्निशमन विभाग का अग्निशामक दस्ता ने प्रमुख भूमिका निभाई।

अग्निशमन के बड़ी वाहन से नोजल युक्त पाइप से पानी की तेज रफ्तार को सड़क पर डालकर साफ सफाई करने के साथ-साथ काफी संकीर्ण जल निकासी के रास्ता की भी सफाई करने का कार्य किया गया। इस दौरान रेलवे पुल के आसपास  फुटपाथ की जर्जर स्थिति के मरम्मति को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा-निर्देशित भी किया गया। 

जाम एवं जलजमाव की समस्या को लेकर चिन्हित रेलवे पुल के नीचे मुख्य सड़क की स्थिति दुरुस्त करने को लेकर डीएम द्वारा लगातार प्रयास जारी है। जिसकी चर्चा अब शहर में भी जोर पकड़ रही है।

यहां से पूर्व में ही  ई-रिक्शा के ठहराव को हटा दिया गया है। जबकि, नाले की सफाई से जल जमाव की समस्या भी सुधरने के आसार बन गए हैं।