सबको शिक्षा सबको काम, सबका अधिकार सबको सम्मान : डॉ. शंभू 

  • Post By Admin on Jan 20 2025
सबको शिक्षा सबको काम, सबका अधिकार सबको सम्मान : डॉ. शंभू 

समस्तीपुर : जन सुराज पार्टी के रोसड़ा अनुमंडल सचिव सह जिला अभियान समिति सदस्य डॉ. शंभू कुमार ने हसनपुर प्रखंड स्थित विभुतिपुर परिसर में बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में डॉ. शंभू ने आगामी 24 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी और इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जन सुराज पार्टी का विशेष आयोजन

डॉ. शंभू कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी 24 जनवरी को पटना स्थित मिरर हाई स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह मनाएगी। उन्होंने बताया कि कपुरी ठाकुर एक ईमानदारी, सादगी और सरलता की मिसाल थे। उनका जीवन राजनीति में आदर्श बनकर उभरा, जो हमेशा दिखावे और अहम से दूर रहते हुए जनता के कल्याण के लिए कार्य करते थे। डॉ. शंभू ने सभी से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

लोगों से अपील और प्रस्ताव पर सहमति

बैठक में उपस्थित लोगों ने डॉ. शंभू के प्रस्ताव को गर्मजोशी से स्वीकार किया और इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कर्पूरी ठाकुर के ईमानदार व्यक्तित्व से आज के नेताओं को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।

संगठनों के प्रमुख नेता भी शामिल

इस बैठक में जन सुराज पार्टी के कई नेता उपस्थित थे। जिनमें जिला अध्यक्ष चन्द्र मणि सिंह, जिला संयोजक निरंजन ठाकुर, शिव पुजन ठाकुर, अनुमंडल अध्यक्ष अभिषेक अनल, हसनपुर प्रखंड अध्यक्ष शिव बालक यादव, आर्यन कुमार, मंजु बाला, गोपाल पासवान, सुमिरित साह, अर्जुन शर्मा, विक्रम कुमार, प्रवीण कुमार, संतोष सिंह, प्रमोद कुमार और राजवलि यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने मिलकर आगामी जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

“सबको शिक्षा, सबको काम, सबका अधिकार, सबको सम्मान” का संदेश

डॉ. शंभू कुमार ने बैठक के अंत में जन सुराज पार्टी के मुख्य सिद्धांतों को रेखांकित किया। उन्होंने “सबको शिक्षा, सबको काम, सबका अधिकार, सबको सम्मान” को पार्टी का केंद्रीय उद्देश्य बताया और कहा कि पार्टी लगातार समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए संघर्ष करेगी।