ईडी ने पूर्व विधायक के घर के शौचालय की टंकी को तोड़ डाला

  • Post By Admin on Mar 10 2023
ईडी ने पूर्व विधायक के घर के शौचालय की टंकी को तोड़ डाला

पटना: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले आरजेडी नेता लालू प्रसाद के परिवार सहित उनके करीबियों के घर ईडी की रेड चल रही है. लालू के करीबी पूर्व आरजेडी विधायक अबु दोजाना के घर भी सुबह से ही छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने फिल्मी अंदाज में अबु दोजाना के घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी है. स्कैम से जुड़े दस्तावेजों को तलाशने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अबु दोजक के घर में स्थित शौचालय की टंकी को भी तोड़ डाला है. 

 ईडी की टीम सुबह से ही आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर मौजूद है. चल रही रेड में थकान मिटाने के लिए ईडी की टीम के द्वारा चाय भी बनवाई जा रही है. दरअसल ईडी की लंबी पूछताछ के कारण थकान महसूस कर रहे अबु दोजाना को चाय की तलब जाग गई. दोजाना ने ईडी से कहा कि चाय पीने का मन कर रहा है. लेकिन घर में दूध नहीं है. अधिकारियों से इजाजत मिलने के बाद आवास में काम करने वाले निजी कर्मियों को भेजकर दूध का पैकेट मंगवाया गया. चाय पीने के बाद ईडी ने फिल्मी अंदाज में छापेमारी शुरू कर दी. घर के हर एक जगह पर छानबीन की जा रही है. यहां तक की ईडी ने शौचालय तक को तोड़ दिया.