ED दफ्तर पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, देंगे ED के सवालों का जवाब
- Post By Admin on Apr 11 2023

पटना: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. जहां ईडी की टीम तेजस्वी यादव से सवाल पूछेगी. ईडी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज दिल्ली बुलाया था. अब उन्हें ईडी के तीखे सवालों का जवाब देना होगा. वहीं इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई ने तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव गिरफ्तारी के डर से सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे थे. लेकिन सीबीआई ने जब उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब जाकर तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए. इससे पहले इस मामले में सीबीआई और ईडी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी से पहले भी पूछताछ कर चुके है.
आपको बता दें कि यूपीए की सरकार में लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्ति घोटाला हुआ था. लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए गलत तरीके से लोगों को रेलवे में नौकरी दी. लालू ने उस समय नौकरी देने के बदले उनसे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी और जो जमीन लिए गए वह लालू की पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत परिवार के अन्य सदस्यों के नाम रजिस्ट्री कराई गई. इसी मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने भी अपनी जांच तेज कर दी है.