बालिका विद्यालय में इको क्लब की हरित पहल, छात्राओं ने किया पौधारोपण
- Post By Admin on Dec 18 2025
लखीसराय : सूर्यगढ़ा स्थित +2 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु इको क्लब द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इको क्लब प्रभारी श्री प्रेमरंजन कुमार के मार्गदर्शन में क्लब की सदस्य छात्राओं ने विद्यालय परिसर में फूलों एवं विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पौधारोपण के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण एवं हरित भविष्य का संदेश दिया। इको क्लब प्रभारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह सहित शिक्षकगण अनिल कुमार, शिशिर कुमार एवं ललन जी ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता विकसित होती है।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया।