ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया काला दिवस
- Post By Admin on Jan 02 2025

समस्तीपुर : समस्तीपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा रेलवे कर्मचारियों के बीच NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) और UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) के विरोध में काला दिवस मनाया गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने काला दिवस का बैच लगाकर दोनों पेंशन स्कीम्स का विरोध किया।
NPS और UPS के खिलाफ विरोध
इस दिन को विशेष रूप से चुना गया क्योंकि 2004 में आज ही के दिन पुरानी पेंशन प्रणाली (OPS) को बंद करके नई पेंशन योजना (NPS) की शुरुआत की गई थी। रत्नेश वर्मा ने बताया कि NPS में कर्मचारियों के वेतन से ही पेंशन के मद में कटौती की जाती है, जो पूरी तरह से शेयर बाजार पर आधारित है और इसकी कोई पेंशन गणना नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद NPS के तहत कर्मचारियों को बहुत कम पेंशन मिलती है। जबकि यह सिस्टम कर्मचारियों के भविष्य के लिए असुरक्षित साबित हो रहा है।
यूपीएस को OPS जैसा क्यों प्रचारित किया जा रहा है ?
रत्नेश वर्मा ने UPS पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि UPS और NPS में कोई अंतर नहीं है क्योंकि दोनों में कर्मचारियों के वेतन से पेंशन कटौती की जाती है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि जब UPS को OPS जैसा बताकर प्रचारित किया जा रहा है, तो फिर कर्मचारियों को OPS के रूप में क्यों एक विकल्प नहीं दिया जा रहा है? उन्होंने साफ कहा कि अगर UPS इतना अच्छा है, तो क्यों न सीधे OPS बहाल किया जाए और दोनों पेंशन योजनाओं का विकल्प खत्म किया जाए।
केंद्र सरकार से रेलकर्मियों की विभिन्न मांगें
प्रदर्शन में रत्नेश वर्मा ने केंद्र सरकार से रेल कर्मचारियों की कई अन्य मांगों का भी उल्लेख किया। इन मांगों में मुख्य रूप से ट्रैक पर कार्य करने वाले रेलकर्मियों को जीवन रक्षक यंत्र उपलब्ध कराना, रनिंग भत्ते में वृद्धि, सिग्नल विभाग में नाइट फेलियर गैंग और 8 घंटे ड्यूटी रोस्टर लागू करने, सेफ्टी किट प्रदान करने, निजीकरण और आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, खाली पदों को भरने और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित आवास प्रदान करने की मांग की गई।
वर्मा ने कहा, “रेलवे कर्मियों को उनकी सेवा के हिसाब से उचित सुरक्षा और भत्ते मिलना चाहिए। हम OPS की बहाली, रेलवे के निजीकरण को रोकने और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के लिए आंदोलन कर रहे हैं।”
रेलवे कर्मचारियों का आंदोलन अंतिम मुकाम पर
ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने चेतावनी दी कि वे अब सरकार से अपनी मांगों को पूरी तरह से मान्यता दिलवाने के लिए आंदोलन के अंतिम मुकाम पर हैं। इसके लिए यूनियन ने इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन और फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के सहयोग से एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है।
प्रदर्शन में शामिल थे प्रमुख रेलकर्मी
प्रदर्शन में रेलवे के कई कर्मचारियों ने भाग लिया। जिनमें शिवम कुमार, अंगद राम, सुरेन्द्र दास, मनोज श्रीवास्तव, रवि रंजन, निर्मला देवी, संजय कुमार, अजीत कुमार, जैकी कुमार, कृष्णा कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, अंगद साह और रवि कांत (स्टेशन मास्टर) प्रमुख थे।