कच्छ में भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 4.2

  • Post By Admin on Jan 30 2023
कच्छ में भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 4.2

अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई। गांधी नगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट पर यह सूचना साझा की गई है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। संस्थान की वेबसाइट के मुताबिक सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। इससे पहले, सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जिले में खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी, 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था। इसमें कम से कम 13,800 लोग मारे गए थे। इस भूकंप से जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति का नुकसान हुआ था।