सैलरी कम होने की वजह से सरकारी टीचर कर रहे डिलीवरी बॉय का काम

  • Post By Admin on Nov 29 2024
सैलरी कम होने की वजह से सरकारी टीचर कर रहे डिलीवरी बॉय का काम

भागलपुर : सरकारी शिक्षक को लेकर लोगों के ज़ेहन में अच्छी सैलरी और बेहतर जिंदगी की छवि बनती है, लेकिन बिहार में सरकारी टीचर की स्थिति बेहद दयनीय है। बिहार के भागलपुर जिले का एक सरकारी स्कूल के पीटी टीचर अमित अपनी नौकरी के साथ-साथ जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम करने को मजबूर हैं।

अमित को 2022 में सरकारी नौकरी मिली थी लेकिन उनकी मासिक सैलरी मात्र 8 हजार रुपये है। इतनी कम आय में वे अपनी पत्नी और खुद का जीवन यापन भी ठीक से नहीं कर पा रहे। शादीशुदा अमित ने बताया कि वेतन इतना कम है कि परिवार बढ़ाने का ख्याल भी डराने लगा है।

अमित की नौकरी को "पार्ट-टाइम" घोषित किया गया है, जिसके चलते वे पूर्णकालिक कर्मचारियों की तरह लाभ नहीं उठा पा रहे। उन्होंने बताया कि अन्य पुराने शिक्षकों को 42 हजार रुपये तक का वेतन मिल रहा है, जबकि वे ढाई साल से मात्र 8 हजार रुपये में काम कर रहे हैं।

अमित बताते है कि फरवरी के बाद 4 महीने तक सैलरी नहीं मिली थी। दोस्तों से कर्ज लिया था, जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था। मैंने फिर पत्नी के कहने पर काम पार्ट टाइम सर्च किया। इंटरनेट पर मुझे पता चला कि फूड डिलीवरी बॉय का काम किया जा सकता है। इसमें समय की कोई सीमा नहीं है तो, मैंने इसपर आईडी बनाई और काम शुरू कर दिया। स्कूल से लौटने के बाद शाम 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक मैं जोमैटो में फूड डिलीवरी बॉय का काम करता हूं।

दरअसल, बिहार में शारीरिक शिक्षकों को 8 हजार वेतन मिलता है इसको लेकर शारीरिक शिक्षकों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया वेतन बढ़ोतरी को लेकर सारे पैंतरे अपनाए लेकिन फिर भी उनका वेतन नहीं बढ़ रहा है।