बिना बीमारी जाने ना खाएं दवा : डॉ. सुनील
- Post By Admin on Dec 21 2024

समस्तीपुर : जिले के गुनाई बसही गांव स्थित नेताजी हाट के पास बीते शुक्रवार को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 300 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और दिन के 11:00 तक 50 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस हेल्थ चेकअप कैंप में डॉक्टर सुनील कुमार ने लोगों के हेल्थ की जांच की। जांच के बाद उन्होंने मरीजों को उचित परामर्श दिया एवं मौके पर मुफ्त में दबाव का भी वितरण किया गया।
मौके पर डॉक्टर सुनील ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में हेल्थ चेकअप कैंप कराए जाने के पीछे का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है क्योंकि कुछ लोग बिना बीमारी का पता लगाए ही दवा दुकानों से दवा खरीद कर खा लेते है। जिससे लोगों को बचना चाहिए। डॉ. सुनील ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में कैंप का आयोजन किया जाता है ताकि गरीब लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया हो सके और वह अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।
उन्होंने कहा कि इस कैंप में मरीजों के पैथोलॉजी जांच की भी व्यवस्था की गई है ताकि यह जानकारी हो सके की लोगों को किस तरह की बीमारी है ताकि उन्हें उचित परामर्श दिया जा सके। जिससे वह उचित दवा का सेवन कर सकेंगे। डॉक्टर सुनील ने बताया कि इस कैंप में ज्यादातर बदल रहे मौसम के वजह से बीमार मरीज पहुंचे थे। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, टीवी, शुगर आदि बीमारी के भी मरीजों ने जांच कराया। जिन्हें उचित परामर्श दिया गया है।
इस कैंप के आयोजन में जिले के केयर हॉस्पिटल के सुरेश कुमार, स्थानीय मुखिया अनीता देवी, पूर्व मुखिया चौधरी सहनी, अमरनाथ सहनी, संतोष सहनी, विशाल कुमार, चंद्र मोहन कुमार, संत कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई। लोगों ने कहा कि इस तरह का हेल्थ चेकअप कैंप समय समय पर अगर आयोजन किया जाए तो ग्रामीण चिकित्सकों के कारण आए दिन होने वाली मौत से बचा जा सकेगा।