वित्तीय अनुशासन को लेकर सख्त हुए डीएम, AC/DC मिलान पर विभागों को सख्त निर्देश
- Post By Admin on Dec 01 2025
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में AC/DC (Abstract Contingency/Detailed Contingency) मिलान से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। ओम के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों और कार्यालयों में लंबित AC/DC बिलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी मिश्र ने कहा कि शासन स्तर पर वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों में AC बिल प्रस्तुत हो चुके हैं, लेकिन DC बिल अब तक लंबित हैं, वे तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही, शिथिलता या अनावश्यक विलंब किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।
बैठक में विभागीय प्रभारी अधिकारियों व संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे पुराने AC बिलों का समयबद्ध मिलान कर निर्धारित अवधि में DC बिल उपलब्ध कराएँ। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित कर अद्यतन प्रगति जिला प्रशासन को भेजी जाए। आगामी समीक्षा बैठक में विभागों का मूल्यांकन वास्तविक प्रगति के आधार पर ही किया जाएगा।
मिश्र ने कहा कि सुव्यवस्थित वित्तीय प्रबंधन प्रशासनिक दक्षता बढ़ाता है और योजनाओं के सुचारु संचालन में सहायक सिद्ध होता है। इसलिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करते हुए लंबित फाइलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि शेष लंबित AC/DC बिलों का निपटारा जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, ताकि वित्तीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और गति लाई जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, अखिलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।