हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना के भू अर्जन कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
- Post By Admin on Jan 14 2025

पूर्वी चंपारण : जिला मुख्यालय मोतिहारी के समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में एक बैठक कर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना को लेकर भू-अर्जन के कार्यों की समीक्षा की गई. सोमवार की समीक्षा बैठक में जिला भू- अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,रेलवे के प्रतिनिधि, हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली, कोटवा, कल्याणपुर एवं संग्रामपुर के अंचलाधिकारी शामिल हुए. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा भू-अर्जन से संबंधित हितबद्ध रैयतों का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए रैयतों के दखल-कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी) जिनका अभी तक अंचल द्वारा जारी नहीं किए गए हैं उसके संबंध में संबंधित अंचलाधिकारियों को शीघ्र एलपीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. भू-अर्जन के अधीन आ रहे सरकारी भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अरेराज को भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी जोरवाल के द्वारा निर्माण कार्य का सतत् पर्यवेक्षण करने एवं प्रगति प्रतिवेदन लगातार उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिए गये निर्देशों के बाद जिले के वैसे रैयतों ने चैन की सांस ली है जो भू स्वामित्व प्रमाण-पत्र सहित अन्य वांछित कागजातों के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे.