डीएम ने की शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया की जांच
- Post By Admin on Aug 01 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी ने गुरुवार को डीआरसीसी जाकर शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और युवाओं को दिए जा रहे शिक्षा ऋण, बेकारी भत्ता और प्रशिक्षण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को काउंसलिंग प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया।
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और मुजफ्फरपुर जिला आवंटित 150 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हो गई है। डीआरसीसी में पांच काउंटर बनाए गए हैं, जहां काउंसलिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने काउंसलिंग प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत अधिकाधिक युवाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 13431 आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 28814 युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है। कुशल युवा कार्यक्रम में 21485 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं की प्रगति पर नियमित रूप से नजर रखें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए तत्पर रहें उन्होंने युवाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने और जागरूक होने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।