डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
- Post By Admin on Jan 08 2025

मोतिहारी : जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा मंगलवार की शाम मोतिहारी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली एवं सदर अस्पताल स्थित एमसीएच भवन, पीकू वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बढ़ते ठण्ड को देखते हुए ईलाजरत मरीजों के लिए कंबल, हीटर, साफ चादर आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी के द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराए गए कंबल की गुणवत्ता भी देखी गई। वहीं उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में भी चिकित्सक व कर्मियों की ड्यूटी होनी चाहिए, ड्यूटी में किसी की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विश्व मोहन ठाकुर, अस्पताल प्रबंधन कौशल कुमार दुबे एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को विधि-व्यवस्था के सम्बन्ध में कई सुझाव भी दिए। जिलाधिकारी ने मरीजों से इलाज व्यवस्था की जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को बेहतर देखभाल के लिए भर्ती किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज इलाज अधूरा छोड़कर वापस न जाए। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश के तहत अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मरीजों की शिकायतों को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।