लखीसराय में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची में 93 प्रतिशत लोगों के नाम शामिल

  • Post By Admin on Aug 01 2025
लखीसराय में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची में 93 प्रतिशत लोगों के नाम शामिल

लखीसराय : विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का प्रारूप सौंपा गया और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

डीएम श्री मिश्र ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs) ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया है। उनके प्रयासों से जिले के 93 प्रतिशत मतदाताओं से गणना फॉर्म एकत्रित किए जा चुके हैं। वर्तमान में जिले के 7,82,424 कुल मतदाताओं में से 7,33,600 के नाम मतदाता सूची में प्रकाशित हो चुके हैं, जबकि 48,824 मतदाता अब भी सूची में शामिल नहीं हुए हैं।

उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से दावा-आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो एक माह तक चलेगी। नागरिक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संबंधित बीएलओ के पास फॉर्म 6, 7, 8 और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग 1 अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके होंगे, वे फॉर्म-6 के साथ घोषणा पत्र व पहचान संबंधी दस्तावेज देकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा सकते हैं।

मृत, स्थानांतरित (शिफ्टेड) अथवा अनुपस्थित व्यक्तियों के नामों को हटाने के लिए बीएलओ द्वारा उचित साक्ष्य सहित रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सभी प्राप्त फॉर्म BLO App पर अपलोड किए जाएंगे, जिसकी जांच और सुनवाई के बाद जरूरत पड़ने पर डीएम या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास अपील की जा सकेगी।

डीएम मिश्र ने आम नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची में दर्ज किसी भी त्रुटि को सुधारने हेतु इस अवसर का लाभ उठाएं, ताकि आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी बाधित न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतु शर्मा, वरीय उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने हेतु सक्रियता से भाग लें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो।