डीएलसीसी–डीएलआरसी की समीक्षात्मक बैठक, बैंकिंग योजनाओं की प्रगति पर मंथन

  • Post By Admin on Dec 19 2025
डीएलसीसी–डीएलआरसी की समीक्षात्मक बैठक, बैंकिंग योजनाओं की प्रगति पर मंथन

लखीसराय : जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की द्वितीय तिमाही (वित्तीय वर्ष 2025-26, सितंबर 2025 तक) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।

बैठक में वार्षिक ऋण योजना की द्वितीय तिमाही की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, कृषि एवं एमएसएमई ऋण, ऋण-जमा अनुपात (सीडी रेशियो), प्रधानमंत्री जनधन योजना, जिला साख योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि, महिला स्वयं सहायता समूहों का क्रेडिट लिंकेज, गव्य विकास योजना, मत्स्य पालन के लिए केसीसी, आरसेटी की उपलब्धियां, नाबार्ड योजनाएं तथा पीएमजेजेबीवाई एवं पीएमएसबीवाई के क्लेम सेटलमेंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक ने बैंकों को निष्क्रिय खातों की नियमित समीक्षा, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट पर निगरानी तथा खाता खोलने के दौरान केवाईसी एवं रिकवरी प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से हासिल करने पर विशेष जोर दिया।

जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि शाखाओं में लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिन योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं हुई है अथवा उपलब्धि शून्य है, उन्हें वर्तमान तिमाही में प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर अग्रणी जिला कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों, किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

बैठक में सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए बैंक एवं संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने, आरसेटी प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने तथा बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शत-प्रतिशत आच्छादन के लिए ठोस प्रयास करने पर सहमति बनी।

अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजीत कुमार ने अध्यक्ष की अनुमति से उपस्थित पदाधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ ही लिए गए निर्णयों के अनुपालन के निर्देशों के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) श्री रवि कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जीविका प्रतिनिधि सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।