युवाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र
- Post By Admin on Dec 10 2024

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र ने विकसित बिहार के सात निश्चय में से एक, "आर्थिक हल, युवाओं को बल" योजना को साकार करते हुए तीन प्रमुख योजनाओं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का सफल संचालन किया है।
इस योजना के अंतर्गत अभी तक 22091 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 20841 सत्यापित आवेदनों में से 15365 विद्यार्थियों को कुल 515 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। इस राशि में से 311.61 करोड़ रुपए 13800 विद्यार्थियों को वितरित किए गए हैं। यह योजना छात्रों की उच्च शिक्षा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
स्वयं सहायता भत्ता योजना में कुल 33982 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 30981 आवेदकों का चयन किया गया। अब तक 42.75 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस योजना के तहत कुल 134619 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 133884 आवेदन श्रम विभाग को हस्तांतरित किए गए। अब तक 73776 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और 29256 छात्र वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिले में कुल 68 कौशल विकास केंद्र संचालित हो रहे हैं जिनमें से 16 ब्लॉक स्तर पर स्थित हैं।