राजस्व मामलों में पारदर्शिता व नीलाम पत्रवाद के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

  • Post By Admin on Jan 14 2025
राजस्व मामलों में पारदर्शिता व नीलाम पत्रवाद के त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

सीतामढ़ी : समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित कार्यों एवं नीलाम पत्रवाद पर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी राजस्व मामलों को पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ निष्पादित किया जाए, ताकि जनता को कोई भी समस्या न हो।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा और समीक्षा की गई। जिसमें ऑनलाइन म्यूटेशन का डिस्पोजल, परिमार्जन प्लस और अभियान बसेरा-2, कृषि गणना और भू समाधान, कोर्ट केस, एलपीसी, ई-मापी स्कैनिंग और डिजिटलाइजेशन रिपोर्ट, विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता और पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का सीमांकन और सैरातो की बंदोबस्ती शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में नीलाम पत्रवाद की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जहां जिलाधिकारी ने बैंकों और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों के मामले का निष्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को नीलाम पत्र वाद से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी रजिस्टर-09 और 10 से प्राप्त आवेदन और अभिलेखों का मिलान सुनिश्चित करें। इसके अलावा, नीलाम पत्र वाद की सुनवाई को प्राथमिकता के आधार पर नियमित रूप से किया जाए और बकायेदारों के खिलाफ ऋण वसूली की कार्यवाही तेज की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए और बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्राथमिकता से कार्यवाही करनी चाहिए। बैंकों और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर नीलाम पत्र वाद के निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन जिला नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि नीलाम पत्र वाद में संतोषजनक प्रदर्शन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा, सभी एसडीओ तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे।