केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच आगमन की तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
- Post By Admin on Sep 06 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के माननीय मंत्री श्री जेपी नड्डा के 7 सितंबर को मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में आगमन को लेकर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच का भ्रमण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
तय कार्यक्रम के अनुसार, माननीय मंत्री एसकेएमसीएच परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के संचालन से न केवल मुजफ्फरपुर, बल्कि अन्य निकटवर्ती जिलों के रोगियों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, माननीय मंत्री एसकेएमसीएच के शिशु गहन चिकित्सा इकाई और डॉ होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे।
जिलाधिकारी ने एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पीकू वार्ड और डॉ. होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल सह रिसर्च सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अस्पताल के प्राचार्य तथा अधीक्षक से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री के आगमन के लिए एसकेएमसीएच में सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी ने मंत्री के कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारी के लिए अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार को एसकेएमसीएच में तैनात किया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विनीत कुमार और एसकेएमसीएच के कई अधिकारी और डॉक्टर मौजूद थे।