श्रावणी मेला के उद्घाटन को लेकर जिलाधिकारी ने लिया जायजा

  • Post By Admin on Jul 21 2024
श्रावणी मेला के उद्घाटन को लेकर जिलाधिकारी ने लिया जायजा

मुजफ्फरपुर: बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा 22 जुलाई को सुबह 7 बजे किया जाएगा। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मंदिर का स्थलीय भ्रमण कर उद्घाटन की तैयारी का जायजा लिया। इस अवसर पर अधिकारीद्वय ने मंदिर के भीतर एवं बाहर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में तैनात दंडाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने और सक्रिय होकर विधि व्यवस्था संधारित रखने का सख्त निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला स्कूल एवं आरडीएस कॉलेज का भ्रमण किया। उन्होंने आरडीएस कॉलेज में ठहराव स्थल का निरीक्षण किया। ठहराव स्थल पर श्रद्धालुओं की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उत्तम कोटि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए बेड, तोशक, तकिया, लाइट, पंखा, पानी, शौचालय, स्नानागार आदि की व्यवस्था की गई है। ठहराव स्थल पर शौचालय की नियमित साफ-सफाई और शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कांवरिया पथ एवं ठहराव स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की सुविधाओं के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। इन सुविधाओं की नियमित उपलब्धता और गुणवत्ता की जांच प्रतिदिन सुबह-शाम चेकलिस्ट के अनुरूप की जाएगी। जांच प्रतिवेदन डीएन स्कूल स्थित केंद्रीकृत कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिलावासियों से श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपील की है। बाबा के दर्शन एवं जलाभिषेक का लाइव प्रसारण मंदिर के गर्भगृह से होगा।

इस निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।