जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, 14 मामलों की की सुनवाई

  • Post By Admin on Dec 07 2024
जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, 14 मामलों की की सुनवाई

सीतामढ़ी : 6 दिसंबर, शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न नागरिकों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

मुख्य रूप से उपस्थित परिवादियों के मुद्दे अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, पीएचईडी (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) और अन्य सरकारी विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी परिवादियों से बारी-बारी से मुलाकात की और उनके समस्याओं को विस्तार से सुना।

जिलाधिकारी ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी और सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करना होगा।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकरण के रूप में भी सुनवाई की। इस दौरान कुल 14 मामलों की सुनवाई की गई। जिनमें से 4 मामलों पर आदेश दिए गए। जिलाधिकारी की यह पहल यह दर्शाती है कि प्रशासन नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।