तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची की तैयारी पर जिलाधिकारी की सख्त नजर
- Post By Admin on Jul 30 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की सफल और सुव्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों और मानकों के अनुसार निर्वाचक सूची की तैयारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक के दौरान, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची की तैयारी की संपूर्ण प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने पूरी जिम्मेदारी से अनुपालन सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रमंडलीय आयुक्त निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं और जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में नामित हैं।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य पदाधिकारी नामित हैं।
वह 1 नवंबर 2024 से कम से कम तीन वर्ष पहले भारत के किसी राज्य में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक हो या समतुल्य अर्हता रखता हो। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी हो। आवेदकों को 29 जुलाई से 3 सितंबर तक फार्म 18 में अपेक्षित दस्तावेज/ प्रमाण पत्र के साथ आवेदन समर्पित करना होगा। यह आवेदन पत्र संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ पदाभिहित पदाधिकारी के समक्ष जमा किया जाएगा।
बैठक में अधिकारियों को फार्म जमा करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया। उन्हें सूचित किया गया कि फार्म 18 के साथ कोई आवेदक आवेदन देता है, तो यह जांचना आवश्यक है कि आवेदक सामान्यतः वहां का निवासी है अथवा नहीं, और उसके पास वांछित शैक्षणिक योग्यता है अथवा नहीं। साथ ही, डिग्री अथवा अंक पत्र की राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित प्रति है अथवा नहीं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी बैठक से जुड़े थे।
इस प्रकार, जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचक सूची की तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को निर्देशों का पालन करते हुए काम करना होगा।