जिलाधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बैठक
- Post By Admin on Jan 04 2025

सीतामढ़ी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार को समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण अवधि और सतत् अद्यतन अवधि के दौरान प्राप्त दावा और आपत्तियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने विधानसभा वार दावा आपत्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वर्ष 2024 में जिले में 71,346 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है।
इसके अलावा, 18,614 मृत और दोहरी प्रविष्टियों वाले व्यक्तियों के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही 40,718 लोगों का नाम, पता या अन्य कोई संशोधन के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीतामढ़ी जिले का जेंडर रेशियो अभी भी बिहार राज्य के औसत से कम है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं और छूटे हुए महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दें और उनके नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाएं।
इसके लिए सभी बीएलओ और एईआरओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने बीएलए को सक्रिय करें और बीएलओ के साथ मिलकर उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करें ताकि जेंडर रेशियो में सुधार हो सके। बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।