तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 दावा और आपत्तियों पर जिलाधिकारी ने की बैठक, 41 मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया जारी

  • Post By Admin on Aug 28 2024
तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 दावा और आपत्तियों पर जिलाधिकारी ने की बैठक, 41 मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया जारी

मुजफ्फरपुर : बुधवार को ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में आसन्न तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन 2024 के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव से संबंधित दावा और आपत्तियों की प्राप्ति की स्थिति और संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 41 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 21 मतदान केंद्र नगर निगम क्षेत्र में हैं, जबकि शेष 20 मतदान केंद्र प्रखंडों और अंचलों में स्थित हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर प्रपत्र प्राप्त करने का कार्य पदाविहीत पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर ज़िला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार समेत सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्राधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी दलों को चुनाव प्रक्रिया के हर पहलू पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे दावा और आपत्तियों की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।