बाल श्रम उन्मूलन के लिए जिलाधिकारी ने नियमित अभियान चलाने का दिया निर्देश

  • Post By Admin on Nov 28 2024
बाल श्रम उन्मूलन के लिए जिलाधिकारी ने नियमित अभियान चलाने का दिया निर्देश

सीतामढ़ी : समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में बुधवार को जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया और बाल श्रम उन्मूलन के लिए आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए नियमित अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा बाल श्रम में संलग्न न हो और सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। उन्होंने पंचायत स्तर पर मजदूरी के लिए पलायन करने वाले श्रमिकों का रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया, ताकि इन श्रमिकों की स्थिति पर नजर रखी जा सके।

डीएम ने बताया कि जिन मजदूरों का पलायन विभिन्न राज्यों में मजदूरी के लिए होता है। उनका रिकॉर्ड पंचायतों में रखा जाना चाहिए। इससे बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जब कोई मजदूर या बच्चा बिना किसी कारण के दूसरे राज्य में पलायन करता है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उसके काम की स्थिति और अधिकारों का उल्लंघन न हो।

बैठक में डीएम ने उन बच्चों की पहचान करने का भी निर्देश दिया, जो अगली कक्षा में नामांकन तो कराते हैं, लेकिन विद्यालय नहीं आते हैं या जिन बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन ही नहीं होता। उन्होंने ऐसे बच्चों को चिन्हित करने और उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने बंधुआ मजदूरों की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि किसी से बंधुआ मजदूरी की शिकायत आती है, तो उसे शीघ्र मुक्त कराया जाए। बैठक में श्रम अधीक्षक रमाकांत, नगर आयुक्त प्रमोद पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू, एडीसीपी लाल कृष्ण राय, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार सहित सभी एलईओ और संबंधित कर्मी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी के उन्मूलन के लिए तत्परता से काम करें और नियमित रूप से अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलाएं।