जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए दी त्वरित कार्रवाई की निर्देश

  • Post By Admin on Nov 28 2024
जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए दी त्वरित कार्रवाई की निर्देश

सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई तथा अन्य कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वाजितपुर में प्रस्तावित पर्यवेक्षण गृह के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस संबंध में भूमि अधिग्रहण की स्थिति पर भी चर्चा की। पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए 56 डेसीमल सरकारी भूमि और 44 डेसीमल निजी भूमि की अधिग्रहण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही अनुमोदन प्राप्त होगा, पर्यवेक्षण गृह का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा भेजी जाने वाली सीपीआईएमएस रिपोर्ट की समीक्षा भी की। उन्होंने विशेष रूप से पेटी, गंभीर और जघन्य अपराधों को श्रेणीबद्ध करके प्रतिमाह रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा बाल संरक्षण इकाई में रिक्त पदों पर शीघ्र प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया ताकि बाल संरक्षण से संबंधित कार्यों में कोई रुकावट न आए।

जिला पदाधिकारी ने बाल श्रम और बाल विवाह की रोकथाम के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और स्थानीय थानों से मदद लेकर बाल श्रम को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए फॉलो-अप सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही बाल विवाह की रोकथाम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी-सह-बाल विवाह निषेध पदाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-संयोजक बाल विवाह निषेध पदाधिकारी से सहयोग लेने की बात कही।

साथ ही सहायक निदेशक को पोक्सो कानून से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष लोक अभियोजक से समन्वय स्थापित करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिए। डीएम ने बाल संरक्षण से संबंधित सभी कार्यों में तत्परता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को समग्र दिशा-निर्देश दिए। बाल विवाह, बाल श्रम और पोक्सो मामलों को प्राथमिकता देने की बात कही और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।