जिला समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने विकास योजनाओं पर दिया
- Post By Admin on Jan 03 2025

सीतामढ़ी : जिले में नए वर्ष के प्रारंभ में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रिची पांडेय ने की। बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम, अपर समाहर्ता (राजस्व) संदीप कुमार और अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विगत वर्ष में विभागों द्वारा क्रियान्वित की गई योजनाओं की समीक्षा करना और नए वर्ष में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की रूपरेखा तैयार करना था। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें।
जिलाधिकारी ने कहा, “हमारे कार्यों का सीधा असर आम जनता पर होना चाहिए। इसलिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और समयबद्धता के साथ काम करने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का निवारण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सेवाएं बिना किसी कठिनाई के जनता तक पहुँचाई जाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे नियमित रूप से प्रखंड समन्वय समिति की बैठकें आयोजित करें और पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करें। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत सरकार भवनों को पूरी तरह से सक्रिय किया जा रहा है और इन भवनों में सभी विभागों के कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा। बैठक में अन्य प्रमुख विषयों पर भी चर्चा की गई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पंचायत सरकार भवनों के माध्यम से नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि ग्रामीणों को प्रखंड और जिला कार्यालयों में भटकने की आवश्यकता न हो। इसके साथ ही बैठक में भूमि की उपलब्धता, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने, नल जल योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, मनरेगा, ठोस कचरा प्रबंधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को नए वर्ष में समय पर और प्रभावी तरीके से पूरा किया जाएगा। बैठक में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, एडीएम विभागीय जांच कुमार धनंजय, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त और अन्य कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।