आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि का जिलाधिकारी ने किया वितरण
- Post By Admin on Sep 25 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा से मृत व्यक्तियों के आश्रितों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आपदा से मृत व्यक्तियों के बीच लगभग 80 आश्रितों को 3 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया गया।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि लंबी समीक्षा के बाद यह पाया गया कि कई मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए, मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री योजना के तहत आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाती है लेकिन प्रक्रिया में देरी हो रही थी। समीक्षा के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले।