जिलाधिकारी ने बुलाई प्रधान शिक्षकों की बैठक
- Post By Admin on Oct 03 2024
लखीसराय : जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने आगामी 5 अक्टूबर, शनिवार को जिले के सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक बुलाई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) यदुवंश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करना है। प्रधान शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे डीईओ कार्यालय को विद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियां पहले से उपलब्ध कराएं। इनमें विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की संख्या, शौचालय की स्थिति, स्काउट और गाइड के गठन, विद्यालय विकास कोष और छात्र कोष की अद्यतन जानकारी, और विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी शामिल हैं।
इस संदर्भ में प्रधान शिक्षकों को आवश्यक फॉर्मेट पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है। बैठक का समय संशोधित करते हुए अब इसे सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया है।