जिलाधिकारी ने सुनी आम जनों की समस्याएं
- Post By Admin on Jan 09 2025

सीतामढ़ी : जिलाधिकारी रिची पांडेय ने रीगा प्रखंड के रेवासी पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, आपूर्ति, पेंशन, अतिक्रमण, पीएचईडी, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और आईसीडीएस से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन समस्याओं का शीघ्र और ससमय समाधान करें और आम जनता को उनकी समस्याओं के समाधान से संबंधित उचित जानकारी दें।
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने विशेष रूप से आरटीपीएस काउंटर के सही संचालन की आवश्यकता जताई और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्रों पर सेविका और सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित करें और लगातार फील्ड विजिट करें ताकि बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाव, स्वच्छता पोषाहार वितरण, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी समेत अन्य विभागों से संबंधित मामलों के निष्पादन को तेज़ी से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी सजग और निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में कोई कोताही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे और कोई भी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय, डीपीआरओ कमल सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बीडीओ/सीओ, सीडीपीओ रीगा के साथ-साथ सभी विभागों के जिलास्तरीय और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।