जिलाधिकारी ने सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Jan 10 2025
जिलाधिकारी ने सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने रीगा प्रखंड के रेवासी गांव में सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखांकन का निरीक्षण किया। इस दौरान, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन के लिए 13 ग्रामों में 209 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है। जिसके लिए लगभग 50 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरण कर दिया गया है।

जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा किसानों को भूमि अधिग्रहण के नोटिस भेजने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रिची पाण्डेय ने इस प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए और मुआवजा वितरण में कोई भी विलंब न होने की बात कही। उन्होंने अंचल अधिकारी रीगा और परसौनी को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी करने हेतु त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया।

सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन कुल 17 किलोमीटर लंबी होगी। जिसके निर्माण के बाद यहां के व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस रेल लाइन के निर्माण से न केवल रेलवे यातायात में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। रेलवे स्टेशन का निर्माण ग्राम रेवासी और ग्राम परशुरामपुर में किया जाएगा। जिससे यात्रियों और माल यातायात दोनों में इज़ाफा होगा। माल गाड़ियों की बढ़ती संख्या और सस्ती परिवहन सुविधाओं से व्यापारियों को बाहर से माल लाने में सहूलियत मिलेगी। जिससे व्यापार को जबर्दस्त बढ़ावा मिलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से जिले में पर्यटन क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी। रेलवे लाइन के आने से रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। उक्त निरीक्षण में जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, अपर समाहर्ता आपदा बृज किशोर पाण्डे और जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह भी उपस्थित थे।