जिला हब योजना और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत अस्थाई नियुक्ति पत्र का वितरण
- Post By Admin on Nov 27 2024

सीतामढ़ी : समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय में मंगलवार को जिला हब योजना और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को उनके अनुबंध आधारित अस्थाई नियोजन पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने चयनित अभ्यर्थियों जैसे वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ विजेंद्र कुमार, लेखा सहायक विकास कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर दीपक कुमार और एमटीएस महिमा कुमारी को नियोजन पत्र सौंपे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत समाहरणालय परिसर स्थित पालना घर के लिए अनुबंध आधारित अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों को भी नियोजन पत्र दिए गए। जिसमें क्रेच वर्कर प्रियंका कुमारी, सहायक क्रेच वर्कर अमृता कुमारी शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके कार्य के प्रति ईमानदारी और समर्पण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से समाज में महिला और बाल कल्याण के क्षेत्र में बेहतर काम करने का अवसर मिलेगा और यह समुदाय के विकास में सहायक होगा। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारीगण और कर्मचारी भी उपस्थित थे।