जिले के 248 लाभुकों के बीच अंत्योदय कार्ड का वितरण

  • Post By Admin on Oct 09 2024
जिले के 248 लाभुकों के बीच अंत्योदय कार्ड का वितरण

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने जिले के 248 चयनित लाभुकों के बीच अंत्योदय कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर डीएम ने बताया कि जिले में कुल 1482 लाभुकों के बीच अंत्योदय कार्ड का वितरण किया जाना है। पर्व दुर्गा सप्तमी के कारण कम जरूरतमंद लोग उपस्थित हो पाए हैं, लेकिन लक्ष्यों के अनुरूप शेष लाभुकों को धनतेरस के पूर्व कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसके 45 दिनों के बाद उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें अत्यंत निर्धन परिवारों, दिव्यांगों, निःशहाय, विधवाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के परिवारों को चिन्हित कर हर हाल में कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार भूखा न रहे, कुपोषित न रहे और साक्षर बन सके।

डीएम ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं मानव समाज के विकास के लिए हैं, और जिला प्रशासन इस योजना को धरातल पर उतारने और लाभ को लोगों तक पहुंचाने के लिए तत्पर है। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशांक कुमार, विनोद कुमार डीसीएलआर रितु शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।