डायट रामबाग में महिला सुरक्षा पर परिचर्चा, मिठनपुरा थाना की टीम ने दिए सुरक्षा के टिप्स

  • Post By Admin on Sep 03 2024
डायट रामबाग में महिला सुरक्षा पर परिचर्चा, मिठनपुरा थाना की टीम ने दिए सुरक्षा के टिप्स

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामबाग में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मिठनपुरा थाना की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की टीम ने भाग लिया और संस्थान की डीएलएड प्रशिक्षु छात्राओं को सुरक्षा के विभिन्न उपायों पर मार्गदर्शन दिया।

टीम के सदस्यों में एसआई ऋतु राज, एस आई माधुरी कुमारी और एएसआई अनिता कुमारी शामिल थीं। उन्होंने विपरीत लिंग के आक्रामक व्यवहार से सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। इसके साथ ही, उन्होंने छात्राओं को 24 घंटे सक्रिय रहने वाला संपर्क नंबर (9031070950) उपलब्ध कराया, जिस पर किसी भी समय सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

परिचर्चा के दौरान, संस्थान परिसर में स्थित संलग्न अभ्यास शाला की छात्राओं को भी सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। इस अवसर पर डायट रामबाग की प्राचार्य अनामिका कुमारी और अकादमिक प्रभारी श्री राकेश सिंहा भी उपस्थित थे।

मिठनपुरा थाना कोषांग की इस पहल की डायट रामबाग संस्थान परिवार ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह कदम लड़कियों और महिला छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक बेहद आवश्यक और अनूठा प्रयास माना जा रहा है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।